• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

बंद का द्वंद, समतल गरम, पहाड़ नरम

Posted on: Wed, 08, Jan 2020 5:08 PM (IST)
बंद का द्वंद, समतल गरम, पहाड़ नरम

वेस्ट बुंगाल ब्यूरोः (पवन शुक्ल) देश के कई ट्रेड यूनियनों की तरफ से आज भारत बंद बुलाया गया है, इस दौरान कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है। ये भारत बंद केंद्र सरकार की आर्थिक और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बुलाया गया है। बंगाल के कई हिस्सों में ट्रेन को रोकी गयी है और बसों में तोड़फोड़ की गई। जबकि दार्जिलिंग के क्षेत्रों में बंद बेअसर रहा।

बंद का असर उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, मालदा, कूचबिहार समेत विभिन्न बाजारों में देखने को मिला। बैंक बंद रहे। जबकि दार्जिलिंग हिल्स के विभिन्न नगरों में बंद का असर कम रहा। पश्चिम बंगाल में 10 ट्रेड यूनियनों का भारत बंद सुबह से ही नजर आने लगा. यहां प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में ट्रेन रोक दी। सिलीगुड़ी आंदोलन के दौरान पथराव को देखते हुए बस के ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस ड्राइव करते नजर आए।

वहीं बंगाल के कूच बिहार में भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस में तोड़फोड़ की है। बंगाल में प्रदर्शनकारियों के द्वारा लगातार बस को रोका जा रहा है और हाइवे में जाम लगाया जा रहा है। प.बंगालःमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा लेफ्ट पार्टियों के पहले बुलाए गए बंद लोगों ने नकार दिए। अब वे सस्ती लोकप्रियता के लिए बसों पर बम फेंक रहे हैं। इस तरह के हथकंडे अपनाने से तो राजनीतिक मौत बेहतर है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।