• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शादी का झांसा देकर करता रहा यौनशोषण, न्याय मांगने पुलिस में पहुंची दलित पीड़िता

Posted on: Wed, 30, Sep 2020 6:31 PM (IST)
शादी का झांसा देकर करता रहा यौनशोषण, न्याय मांगने पुलिस में पहुंची दलित पीड़िता

बस्तीः जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी का झांसा देकर दलित परिवार की बेटी संग दो साल से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप गांव के ही अभिषेक नामके युवक पर लगा है। दलित पीड़िता ने मीडिया दस्तक को बताया कि युवक उससे करीब 4 सालों से अश्लील बातें मोबाइल पर करता था। कई बार उसने समझाने का प्रयास किया।

बाद में शादी का वादा कर उसका यौन शोषण करता रहा। मां बाप की गैरमौजूदगी में वह एक बार घर में आया और उसके साथ जबरदस्ती की। इसके बाद मुंह बंद रखने की धमकी देकर कई बार उसका यौन शोषण किया। शादी की बात करने पर वह वादे से मुकर गया और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप यह भी है कि युवक ने पीड़िता और मां के कुछ जेवर भी ले लिये और शादी के चक्कर में सबको उलझाये रखा।

लोकलाज के कारण वह अपने मां बाप से यह बात छिपाती रही लेकिन खुद को युवक की व्यूह रचना में उलझता देख उसने माता पिता से सारी बात बताया। पिता ने वाल्टरगंज पुलिस और युवक के पिता से शिकायत की। लेकिन दलित परिवार की फरियाद दबकर रह गयी। मजबूर होकर मीडिया के सामने आना पड़ा। युवती का कहना है कि उसे शादी का वादा किया, अपना वादा निभाये। वहीं पिता ने कहा उसकी बेटी को उसने कहीं का न छोड़ा। अब हम उसे लेकर कहां जाये, समझ में नही आ रहा है। फिलहाल पिता पुत्री ने आरोपी से जान का खतरा बताते हुये वाल्टरगंज पुलिस से न्याय की फरियाद की है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध