• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सहारनपुर में साल भर गैंगरेप का शिकार होती रही 7 वीं की छात्रा, क्या यही रामराज्य है ?

Posted on: Tue, 30, Apr 2024 11:36 PM (IST)
सहारनपुर में साल भर गैंगरेप का शिकार होती रही 7 वीं की छात्रा, क्या यही रामराज्य है ?

यूपी डेस्कः सहारनपुर के देवबंद की रहने वाली 7 वीं कक्षा की छात्रा से तीन लोगों ने साल भर डरा धमका कर दुष्कर्म किया। स्कूल आते जाते समय आरोपी छात्रा को रास्ते से उठा लेते। एक घर में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर रेप करते थे। डर की वजह से छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। अब जब परिजन दोबारा स्कूल भेजने की कोशिश करने लगे तो छात्रा ने आपबीती सुनाई।

फिर परिवार के लोग थाने पर पहुंचे। 12 साल की छात्रा देवबंद के सरकारी स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती है। उसके माता पिता नही हैं। उसकी दो और बहनें हैं। पीड़िता के ताऊ तीनों लड़कियों का पालन-पोषण करते हैं। छात्रा के ताऊ के मुताबिक, गांव में रहने वाले एक आरोपी का उनके घर पर आना जाना था। वह छात्रा पर गलत निगाह रखता था। उनके घर आने वाला व्यक्ति ऐसा निकल जाएगा, पता नहीं था। पीड़िता ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में दोनों आरोपी बाइक से जा रहे थे। छात्रा भी उसी रास्ते से जा रही थी। आरोपी छात्रा को बहला-फुसला कर नूरपुर में एक मकान में ले गए। जहां आरोपियों ने मकान मालिक के साथ मिलकर उसको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया।

वह बेहोश हो गई। बेहोश कर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। ऐसा एक साल तक होता रहा। पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी उसे लाल पुल के पास छोड़ जाते थे। ये धमकी देते थे कि अगर किसी को बताया तो तुम्हारी बहन और ताऊ-ताई को मार डालेंगे। पीड़िता का आरोप है कि जब यह घटना परिवार के लोगों को बताई तो वह उसे लेकर थाने पहुंचे। थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पिरिजन पीड़िता को लेकर एसएसपी डॉ.विपिन ताडा के पास पहुंचे। एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आरोपियों में से एक जिले का टॉप-10 बदमाश है। पीड़िता ने बताया कि वह दो आरोपियों के नाम जानती है, लेकिन तीसरे को सामने आने पर पहचान लेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार