• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मांगों को लेकर शिक्षकों ने बीआरसी केन्द्रों पर सौंपे ज्ञापन

Posted on: Sun, 24, Mar 2024 9:22 AM (IST)
मांगों को लेकर शिक्षकों ने बीआरसी केन्द्रों पर सौंपे ज्ञापन

बस्ती। शनिवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने 2 सूत्रीय मांगों शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को दिये गये प्रशिक्षण की धनराशि भेजने और परीक्षा के अंक पत्रों, कापियों का व्यय धन उपलब्ध कराये जाने को लेकर सभी बीआरसी केन्द्रों पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाय।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में इन दिनों परीक्षायें चल रही है किन्तु विभाग के लोग परीक्षा के दौरान प्रशिक्षण करा रहे हैं। यही नहीं प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को टी.ए., डीए आदि का भुगतान भी अभी तक नहीं कराया गया है। मांग किया कि 31 मार्च से पूर्व शिक्षकों को भुगतान उपलब्ध करा दिया जाय। संघ के जिला महामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि पिछले दो वर्षो से परीक्षा हेतु अंक पत्रों, कापियों का व्यय धन शिक्षकों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

शिक्षक अपने स्तर पर परीक्षा पूर्ण करा रहे हैं। परीक्षा का व्यय सम्बंधित परिषदीय विद्यालयों को उपलब्ध न कराया गया तो संघ आन्दोलन को बाध्य होगा। संघ के जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि शनिवार को उनके नेतृत्व में सल्टौआ, रामनगर में रवि सिंह, गौर में अखिलेश पाण्डेय, दुबौलिया में रंजन सिंह, हर्रैया में राम सागर, बहादुरपुर में डा. प्रमोद सिंह, कुदरहा में सनद पटेल, बनकटी में सुरेश गौड़, रूधौली में शिवरतन, विक्रमजोत में देवेन्द्र सिंह, सांऊघाट में अशोक यादव, परशुरामपुर में हरिओम यादव, बस्ती सदर राजेश गिरी और कप्तानगंज में ब्लाक अध्यक्ष हरेन्द्र यादव के नेतृत्व में 2 सूत्रीय मांगों को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गये। ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार बस्ती सांसद ने प्रियंका गांधी पर की अमर्यादित टिप्पणी, कार्यवाही की मांग हरीश द्विवेदी के नामांकन की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता, 1 मई को करेंगे पर्चा दाखिला मतदाता को नकदी, शराब बांटने से बचें, अधिक नगदी का रखें हिसाब संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिये जरूर करें मतदान- राम प्रसाद चौधरी Lucknow: कौशाम्बी में युवक की गोली मारकर हत्या हैवानियतः शादी से इनकार करने पर युवक ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप, राड से 100 बार चेहरे पर दागा प्रयागराज में 3 साल की मासूम संग 50 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म Deoria: मछली पकड़ने गये युवक का शव नदी में तैरता मिला