• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बस्ती में संयुक्त कार्यवाही में 1 करोड़ रूपये की अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Posted on: Mon, 18, Mar 2024 2:09 PM (IST)
बस्ती में संयुक्त कार्यवाही में 1 करोड़ रूपये की अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बस्ती, 18 मार्च। एसओजी टीम बस्ती, कोतवाली पुलिस तथा एटीएस गोरखपुर की संयुक्त कार्यवाही में 08 किलो 290 ग्राम अफीम तथा तस्करी में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद अफीम की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ रूपये बताई जा रही है। पुलिस टीम आगामी लोकसभा चुनाव आचार संहिता के अनुपालन तथा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कंपनी बाग चौराहे पर मौजूद थी।

इसी बीच फील्ड यूनिट एटीएस गोरखपुर ने सूचना दिया गया कि एक सफेद रंग की सेंट्रो कार नम्बर बीआर 22 ए.जे. 6301 गोरखपुर होते हुए लखनऊ की तरफ जा रही है। इसमें मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है, जिसका पीछा करते हुए आ रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली व एस0ओ0जी0 की टीम ने 02 टीमें बनाकर बड़ेवन सर्विस मोड़ से टोल प्लाजा के बीच गाढ़ाबन्दी कर एटीएस गोरखपुर की मदद से सेंट्रो कार नम्बर बीआर 22 ए.जे. 6301 को पकड़ लिया। कार में बैठे 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 08 किलो 290 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया। इनके पास से कुल 18053 रुपये नकदी भी मिली है। उक्त घटना के संबंध में कोतवाली बस्ती में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुकेश कुमार कुशवाहा पुत्र जगरनाथ महतो निवासी ग्राम नीलपरसा निकट सिकटा बाजार थाना सिकटा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार उम्र 33 वर्ष तथा दीपेंद्र प्रसाद पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी धनहर देउली थाना रामगढवा जिला पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में हुई है।

पूछताछ की सुनिये

पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए उनके भागने का कारण पूछा गया तो दोनों ने बताया कि हम दोनों नेपाल के भिश्वा मार्केट से मादक पदार्थो को खरीद कर लखनऊ तथा आस पास की जगहो पर बेचने का काम करते है। इसी काम के लिए हमदोनो अपने साथ अफीम लेकर जा रहे थे। बस्ती में घेरकर पुलिस टीम ने पककड़ लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार