• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ट्रस्ट ने जारी किया अलर्ट, रामलला के दर्शन के लिये वीआईपी पास कर व्यवस्था नहीं

Posted on: Fri, 15, Mar 2024 9:57 AM (IST)
ट्रस्ट ने जारी किया अलर्ट, रामलला के दर्शन के लिये वीआईपी पास कर व्यवस्था नहीं

अयोध्याः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में बड़े पैमाने पर ठगी का खेल शुरू हुआ है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बुधवार को अलर्ट जारी किया है। ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमें आशंका है कि विशिष्ट दर्शन के लिए कुछ लोग निर्धारित शुल्क लेकर वीआईपी पास का इंतजाम कराने की बात कर रहे हैं। यदि कोई शुल्क लेकर पास दिलाने की बात करता है तो सावधान हो जाएं। ऐसे में वो धोखाधड़ी का शिकार हो सकता है।

मंदिर प्रबंधन का इससे कोई संबंध नहीं है। राममंदिर में रामलला के दर्शन के लिए कोई वीआईपी पास की व्यवस्था नहीं है। ट्रस्ट के अनुसार वर्तमान समय में रोज करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आरती और सुगम दर्शन कराए जाने को लेकर सूचना जारी की है। भक्त मंदिर में 6ः30 बजे से लेकर रात 9ः30 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकते हैं।

ट्रस्ट ने बताया कि राम जन्मभूमि मंदिर में प्रवेश करने से लेकर, दर्शन कर बाहर आने तक की प्रक्रिया अत्यंत सरल व सुगम है। सामान्यता 60 से 75 मिनट में रामलला सरकार के दिव्य दर्शन हो जाएंगे। दर्शनार्थियों से अपील करते हुए कहा है कि मंदिर में फूल-माला, प्रसाद न लाएं। मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालु अपना मोबाइल, जूते-चप्पल, पर्स आदि परिसर के बाहर ही रखें। ट्रस्ट के अनुसार मंदिर में रामलला की आरती में सुबह-शामिल होने के लिए तीन समय निर्धारित किए गए हैं। इसमें सुबह चार बजे मंगला आरती, 6ः15 बजे श्रृंगार आरती व रात्रि 10 बजे शयन आरती। जिसमें शामिल होने के लिए पास की जरूरत होगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता