• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रयागराज में आरओ, एआरओ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज, परीक्षा रद करने की मांग

Posted on: Tue, 27, Feb 2024 9:31 AM (IST)
प्रयागराज में आरओ, एआरओ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज, परीक्षा रद करने की मांग

प्रयागराज, उ.प्र.। यूपी लोकसेवा आयोग की आरओ, एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। वे परीक्षा रद कराने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने यूपी लोक सेवा आयोग दफ्तर जाने से रोक दिया। इससे छात्र भड़क गए और पुलिस को धक्का देकर आगे बढ़ने लगे।

छात्रों को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, जिससे सिविल लाइंस इलाके में भगदड़ मच गई। छात्र दुकानों में घुस गए। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कॉलर पकड़ कर बाहर निकाला और खींचते हुए ले गई। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। पुलिस अधिकारी अभ्यर्थियों से बातचीत कर समझाने की कोशिश भी कर रहे हैं। वहीं, पता चला है पुलिस ने 18 छात्रों को हिरासत में लिया है। कुछ के मोबाइल भी पुलिस ने छीन लिए हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पुलिस भर्ती परीक्षा की तरह आरओ एआरओ परीक्षा को भी रद्द की जानी चाहिए।

पिछले 3 दिनों से अभ्यर्थी लोकसेवा आयोग के गेट पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन अब यह विरोध प्रदर्शन अब सिविल लाइन की सड़कों पर पहुंच गया है। कुछ अभ्यर्थी जमीन पर ही बैठकर रोने लगे। कुछ को गाड़ियों में बैठाकर थाने भेजा गया है। फिलहाल आयोग के सामने और धरना स्थल, दोनों ही जगह पर पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात है। अभ्यर्थियों के धरने को आम आदमी पार्टी के नता तथा अधिकार सेना के अमिताभ ठाकुर समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस भी लगातार मांगों का जायज ठहराते हुये अभ्यर्थियों के पक्ष में खड़ी है। अभ्यर्थी परीक्षा होने के बाद लगातार पेपर लीक के आरोप लगा रहे हैं।

हालांकि, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 11 फरवरी को हुई परीक्षा में पेपर लीक के दावों को सही नहीं माना गया है। न ही कोई आश्वासन अभ्यर्थियों को दिया गया है। करीब 10-12 हजार अभ्यर्थी आयोग के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहा है। री-एग्जाम के नारे लगा रहे हैं। पूरी रात छात्र लोक सेवा आयोग गेट पर जमे रहे। देर रात पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और जिलाधिकारी नवनीत चहल छात्रों के बीच पहुंचे थे। लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अडिग रहे। छात्रों को कहना है कि लोक सेवा आयोग की तरफ से लिखित में दिया जाए कि आर-एआरओ का एग्जाम फिर से कराया जायेगा इसके बाद ही छात्र यहां से हटेंगे। वहीं दूसरी ओर पता चला है कि स्थानीय प्रशासन ने धरनास्थल की बिजली काट दी। मोबाइल की रोशनी में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।