• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कोतवाल ने जान पर खेलकर बुझाई आग

Posted on: Mon, 09, Dec 2019 9:10 AM (IST)
कोतवाल ने जान पर खेलकर बुझाई आग

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) जाको राखे साइयां मार सके न कोए... किसी ने सच कहा है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। यह कहावत कोतवाली प्रभारी ने सच कर दिखाया है। बीती रात एक हादसा हुआ। हादसे में एक कार तेजी से धू-धू कर जल रही थी उसी के अंदर लोग बैठे हुए थे। लेकिन कोतवाल श्री राम तुरंत मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाने लगे।

आग की लपट इतनी तेज थी कि कार को जलाकर राख कर दिया। वही झुलसे लोगों को आनन-फानन सीएचसी डलमऊ में भर्ती करा दिया गया। मिली के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तारापुर डलमऊ निवासी अभिषेक पुत्र रमेश व घुरवारा निवासी दिलीप यादव पुत्र बच्चनलाल किसी काम से होकर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी डलमऊ-रायबरेली मार्ग पर मधुकरपुर के पास बनी पुलिया से अल्टो कार टकरा गई, कार के टकराते ही धू-धू कर जलने लगी। सूचना कोतवाली डलमऊ को दी गई सूचना पर पहुंचे डलमऊ कोतवाल श्रीराम ने हमराहियों के साथ कार में लगी आग को बुझाने लगे और झुलसे लोगों को सीएचसी डलमऊ में भर्ती कराया। जहां उपचार किया जा रहा है। कोतवाल श्री राम के इस कार्य की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मंदिर घुमाने ले गये और जबरदस्ती मांग में भर दिया सिंदूर, 10 के खिलाफ केस दर्ज छुट्टी पर घर आये सैनिक की बिजली के चपेट में आने से मौत संविधान बंचेगा तब हमारे अधिकार बचेंगे- डा. सुरेन्द्र ज्वलन्त मुद्दों से दूरी, राम के नाम पर मांग रहे वोट- अविनाश पाण्डेय