• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

एक समय था जब पासवान गिड़गिड़ा रहे थे लालूजी के पैरों पर

Posted on: Sun, 28, Apr 2019 12:17 AM (IST)
एक समय था जब पासवान गिड़गिड़ा रहे थे लालूजी के पैरों पर

पटनाः (आरके साहू) बिहार में लोकसभा चुनाव में प्रचार कके दौरान जुबानी जंग तेज हो गयी है। लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी हमलावर हो गई हैं। उन्‍होंने शनिवार को पासवान पर अब तक का सबसे करारा हमला किया है। राबड़ी ने ट्वीट कर कहा है कि एक समय था जब लालू जी के पैरों में रामविलास पासवान गिड़गिड़ा रहे थे। दरअसल इन दिनों चुनावी भाषण में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान लगातार लालू यादव पर हमले कर रहे हैं।

कह रहे हैं कि लालू अपनी करनी फल भोग रहे हैं। वह अपनी करनी से लालू यादव जेल गए हैं। जब वे जेल गए तो उस समय देश में कांग्रेस का शासन था। इसी पर राबड़ी देवी ने पलटवार किया है। राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा ’रामविलास पासवान जी कह रहे हैं कि लालू जी करनी का फल भोग रहे है। ठीक ही बोले हैं। पासवान जइसे राजनीतिक रूप से ख़त्म आदमी को 2010 में लालू जी ने अपने कोटे से राज्यसभा सांसद बनाकर ज़िंदा किया था। जो तब दिल्ली में मात्र सरकारी आवास प्राप्त करने के लिए लालू जी के पैरों में गिर गिड़गिड़ा रहे थे।

यहीं पर नहीं रुकीं राबड़ी देवी। उन्‍होंने अपने अगले ट्वीट में कहा ’पासवान जी, इतना भी ज़मीर को जातिवादी भाजपाईन के यहाँ गिरवी मत रखिए। लालू जी ने आप जैसे और नीतीश कुमार जैसे व्यक्तियों को जीवनदान दिया है। और यह काम कोई बड़े दिलवाला महापुरुष ही कर सकता है। आप जैसों के वश का यह है भी नहीं। लालू ऐसे ही नहीं बना जाता कोई। उन्‍होंने अगले ट्वीट में कहा ’रामविलास जी और नीतीश जी जैसे मौसमी वैज्ञानिक आरएसएस की चाटुकारिता कर रहे हैं। कहीं भी फंसते हैं तो लालू नाम का चालीसा का जाप करने में लग जाते हैं। मोदी, नीतीश, रामविलास जैसे सब लोग मिलकर लालू जी को नहीं झुका पाए तो अब 29 बरस के बेटा तेजस्वी के पीछे पड़ गये है। जनता इनको दौड़ाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी