• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

तालाब किनारे प्राचीन चांदी की मुद्रा मिली

Posted on: Mon, 05, Aug 2019 10:58 AM (IST)
तालाब किनारे प्राचीन चांदी की मुद्रा मिली

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) गंगारामपुर जिले के कुस्मुनडी थाने में परमेश्वरपुर इलाके के श्रीरामपुर नामक जगह पर एक तालाब के किनारे प्राचीन चांदी की मुद्राओं से भरा एक घड़ा मिला है। बिसाल वेस्य नामक एक युवक कोलकता से अपने पिता के साथ अपनी दीदी के घर घुमने आया था।

उसे सपना आया की कुछ दुरी पर स्थित तालाब के पार में यानी किनारे पर मोहरों से भरी कलस रखा है। कई बार स्वप्न आने पर पिता को लेकर उसने खुदाई की। खुदाई करने पर प्राचीन चांदी की मोहरों या मुद्राओं से भरी कलसी मिली। ये देख लोगो में मुद्रा को लेने के लिये लूटपाट मच गई। सब लेकर भागने लगे। तभी किसी ने पोलिस को खबर दी। पोलिस ने आकर 46 मुद्राए बरामद की और गाव में तलाश कर रहे की किस किस ने मुद्राएं ली हैं। इन मुद्राओं पर कुछ लिखा हुआ भी है जिससे पता चल पायेगा की ये किस युग की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।