• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

उर्दू की बदहाली के जिम्मेदार उर्दू शिक्षकः नजरे आलम

Posted on: Tue, 10, Jul 2018 10:17 PM (IST)
उर्दू की बदहाली के जिम्मेदार उर्दू शिक्षकः नजरे आलम

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) 10 जुलाई को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत होप फॉर ह्यूमन फाउण्डेशन, दरभंगा की ओर से बिहार उर्दू अकादमी के सौजन्य से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन डा. अकील सिद्दकी के नेतृत्व में किया गया। सेमिनार का विषय दरभंगा में उर्दू ज़बान-व-अदब का इरतका था। कार्यक्रम शहर के इकरा एकेडमी, बीबी पाकर, दरभंगा के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ। उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार सीमाब अख्तर (पटना) ने कैंडल जलाकर किया। मुख्य अतिथि के रूप में ई. मो. खुर्शीद आलम, सचिव अंजुमन तरक्की उर्दू, दरभंगा शामिल हुए। अध्यक्षता डा. आलमगीर शबनम, उपाध्यक्ष, अंजुमन तरक्की उर्दू ने की।

मुख्य वक्ता (कलीदी खोतबा) ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम कहा कि दरभंगा को उर्दू के क्षेत्र में देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जाना जाता है। यहाँ उर्दू के बड़े बड़े शिक्षक, विद्वान और कवि गुजरे हैं जिनका उर्दू पर बड़ा काम है। उर्दू के शिक्षक ही आज उर्दू की बदहाली के असल जिम्मेदार हैं। उर्दू के नाम पर मोटी तनख्वाह उठाने वाले शिक्षक एक उर्दू का अखबार तक नहीं खरीदते। मुख्य अतिथि के रूप में ई. खुर्शीद आलम ने बोलते हुए कहा कि दरभंगा का नाम उर्दू दुनिया के क्षेत्र में पूरे देश भर के शिक्षा से जुड़े लोग जानते हैं।

सेमिनार के विषय बोलने वाले वक्ताओं में डा. अब्दुल वदूद कासमी, डा. मनौवर आलम राही, डा. अब्दुल मतीन कासमी, डा. मंसूर खुश्तर, एहतशामुलहक, डा. एहसान आलम, निदा आरफी, नासरा खातुन आदि के नाम शामिल हैं। वहीं सेमिनार में अतिथि के रूप में नेसार अहमद, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, इरफान अहमद पैदल, फिरदौस अली, मो. राजा, सैफुल इस्लाम, मो. जमालुद्दीन, मंजर सिद्दीकी, डा. अजहर सुलेमान, राजा खान, हुमायुं अशरफ, अली हसन अंसारी, मौलाना मेंहदी रजा कादरी आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।