• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

किसानों की आय बढ़ाने पर कार्य कर रही हैं संस्थायें

Posted on: Mon, 07, May 2018 4:00 PM (IST)
किसानों की आय बढ़ाने पर कार्य कर रही हैं संस्थायें

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक अब खेतों में जाकर खेती किसानी की नब्ज टटोलेंगे। इसके लिये 6 कृषि विज्ञान केंद्र साउथ एशिया में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना द सेंट्रल सिस्टम इनिशिएटिव फ़ॉर साउथ एशिया से जुड़ कर कार्य करे जा रहे हैं।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के तहत संचालित इस परियोजना में किसानों की धान, गेंहूँ व मक्का पर वैज्ञानिकों का दल सीधे किसानों के खेत से आंकड़े एकत्र कर उत्पादन व उत्पादकता की जानकारी के साथ उत्पादन में वृद्धि व आय बढ़ाने एवं लागत कम करने के लिए वैज्ञानिक प्रयास किये जायेंगे। विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रो जे एस संधू ने गत 20 फरवरी 2018 को अपना कार्यभार सम्हालने के बाद से ही किसानों के आर्थिक स्तर में सुधार की दृष्टि तत्पर हैं। इसी क्रम में इसे महत्वपूर्ण पहल माना जा सकता है।

परियोजना के प्रारम्भ होने के प्रथम चरण में सोमवार से विश्वविद्यालय में सम्बंधित कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारम्भ की गई। कार्यशाला का आयोजन परियोजना के राष्ट्रीय समन्वयक व प्रसार वैज्ञानिक डॉ आर के मालिक के मार्गदर्शन में विभिन्न क्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर डॉ एस के तोमर,डॉ रामजीत,डॉ डी पी सिंह, डॉ आर पी एस रघुवंशी, डॉ केके वर्मा डॉ वी पी चौधरी सीसा के कार्यकर्ता सचिन शर्मा, अजय कुमार, डॉ प्रदीप, अशोक राय, दीपक कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, विजयधर शुक्ला समेत सहयोगी वैज्ञानिक उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत