• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कोठारी के खिलाफ ईडी की जांच शुरू

Posted on: Tue, 20, Feb 2018 10:34 AM (IST)
कोठारी के खिलाफ ईडी की जांच शुरू

कानपुरः पीएनबी बैंक घोटाले के बाद अब रोटोमैक पेन बनाने वाली कम्पनी के मालिक विक्रम कोठारी पर कई बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने का आरोप लगा है। 3695 करोड़ रुपये के बैंक लोन में कथित हेराफेरी के आरोप में सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशाल ने भी कोठारी और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ईडी अधिकारियों के अनुसार इस बात की जांच की जाएगी कि बैंक धोखाधड़ी से हासिल रकम की लॉन्ड्रिंग तो नहीं की गई। यदि आरोपी ने इस फंड का इस्तेमाल अवैध संपत्ति या ब्लैक मनी के लिए किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर कानपुर स्थित रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, इसके निदेशक विक्रम कोठारी, उनकी पत्नी साधना कोठारी और बेटे राहुल कोठारी तथा बैंक के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।