• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

चोरी के खुलासे को उत्तराखण्ड रवाना हुई टीम

Posted on: Mon, 12, Feb 2018 10:23 PM (IST)
चोरी के खुलासे को उत्तराखण्ड रवाना हुई टीम

श्रीगंगानगरः (विनोद सोखल) सदर पुलिस थाना की गिरफ्त में आये शातिर चोर से रिमांड अवधि के दौरान चोरी का सोना व नगदी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का दल चोर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बरामदगी के लिए उत्तराखण्ड जा रहा है। थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि कुछ समय पूर्व कैलाशपुरी में स्थित दो मकानों से करीब 37 तोला सोना व करीब दो लाख रुपए की नगदी चोरी करने के आरोप में अजय उर्फ सन्नी अरोड़ा पुत्र बलदेवराज अरोड़ा निवासी अशोकनगर सहारनपुर यूपी 18 फरवरी तक रिमांड पर चल रहा है। उसके साथी उत्तराखण्ड हरिद्वार निवासी अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद खालिद को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अब्दुल कादिर के खुलासे के बाद अजय अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया था। जांच अधिकारी एसआई बलवंतराम ने बताया कि अजय उर्फ सन्नी से सोना व नगदी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। एक दल उसके बताये ठिकाने पर उत्तराखण्ड जा रहा है। पूछताछ में उसने कई और युवकों के बारे में जानकारी दी है। यह युवक भी चोरी की वारदातों में उसके साथ ही थे। फरार युवक भी सहारनपुर, देहरादून के रहने वाले हैं। उनके संभावित ठिकानों पर तलाश करवाई जा रही है। गौरतलब है कि अजय उर्फ सन्नी अरोड़ा व उसके साथियों ने कोतवाली जवाहरनगर व सदर पुसि थाना एरिया में करीब दस से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इस अन्तरराज्यीय गिरोह के सदस्य दिन भर घरेलू जरूरतों का सामान बेचने की आड़ में रैकी करते थे। उसके साथ चोरी की वारदात को अंजाम देते। पुलिस ने मोबाइल टावर की रेंज में उस दिन सक्रिय हजारों मोबाइल फोन का रिकॉर्ड खंगाल कर चोरों का पता लगाने में सफलता प्राप्त की थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी