• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फनटासिया वाटर पार्क एवं रिसार्ट का हुआ शिलान्यास

Posted on: Sun, 07, Jan 2018 10:40 PM (IST)
फनटासिया वाटर पार्क एवं रिसार्ट का हुआ शिलान्यास

रतनपुरा, मऊ ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) जिले के रतनपुरा में बन रहे फनटासिया वाटर पार्क एवं रिसार्ट का शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री अनिल राजभर ने किया। उन्होने कहा कि आज की आधुनिक जीवनशैली काफी तनावपूर्ण है। जिसकी वजह से अनेक प्रकार की मानसिक बीमारियों में वृद्धि हो रही है। फनटासिया वाटर पार्क एवं रिसार्ट मऊ ही नहीं आस-पास के कई जिलों के रहने वाले लोगों को सुकून देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि फनटासिया वाटर पार्क एवं रिसार्ट के बनने से आसपास के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

अति विशिष्ट अतिथि सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि मेरी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा में फनटासिया वाटर पार्क एवं रिसार्ट के बन जाने के बाद मऊ जिले को एक नई पहचान मिलेगी तथा यह वाटर पार्क घोसी संसदीय क्षेत्र के विकास की कड़ी में एक मील का पत्थर साबित होगा। विशिष्ट अतिथि एवं मऊ नगर पालिका चेयरमैन तैयब पालकी ने कहा कि महानगरों में बनने वाले पार्क तथा टीवी चैनलों पर देखे जाने वाला वाटर पार्क अब हमारे मऊ जिले में होगा। इसके लिए हाशमी परिवार बधाई के पात्र हैं तथा इस पिछड़े क्षेत्र में पार्क बन जाने से विकास का एक और अध्याय जुड़ेगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए फनटासिया वाटर पार्क एवं रिसार्ट के चेयरमैन डा0 मंसूर हाशमी ने तीनों अतिथियों को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया तथा अपने समापन भाषण में उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों तथा इस क्षेत्र की जनता ने जो प्यार दिया है उसके लिए मैं आजीवन ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अतिथियों का स्वागत करते हुए वाटर पार्क की निदेशिका डा0 अर्शिया हाशमी ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डा0 मोइज्जुद्दीन हाशमी, डा0 फखरूद्दीन हाशमी, डा0 सुमित मान, डा0 नुरूद्दीन, डा0 अजरूद्दीन, डा0 इजुद्दीन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भगवान दास गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्या, विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री रामकृष्ण भारद्वाज, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष भानु प्रकाश पाण्डेय, भाजपा नेता भरत सिंह, डा0 सिद्धार्थ गुप्ता, शक्ति गुप्ता, रणविजय सिंह, अफरोज खान, सद्दाम हुसैन, जावेद परवेज, शमशुद्दीन, शहनवाज, सन्नी, फतेहबहादुर राजभर, मनोज राजभर आदि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।