• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

नेपाली करेंसी के साथ एसएसबी ने युवक को दबोचा

Posted on: Mon, 27, Aug 2018 3:24 PM (IST)
नेपाली करेंसी के साथ एसएसबी ने युवक को दबोचा

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल, नक्शलवाड़ी से अमर) सशस्त्र सीमा बल नक्शलवाड़ी पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर नक्शलवाड़ी में संयुक्त अभियान चलाकर 8 लाख के नकली नेपाली करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसएसबी 41, बटालियन के कमांडेंट राजीव राना ने बताया कि एसएसबी के खुफिया विभाग को सूचना मिली कि कुछ नकली नेपाली करेंसी को भारत की ओर से नेपाल भेजने की फिराक में है।

एसएसबी ने अपने दलबल के साथ सूचनाओं को एकत्र करने के स्थानीय नक्शलवाड़ी पुलिस से संपर्क कर नक्शलवाड़ी के रायपाड़ा के एक घर में छापेमारी की जहां से आठ लाख की नेपाली करेंसी बरामद किया। इस मामले में 60 वर्षीय आचार्य को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। श्री राणा ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद आचार्य ने.बताया कुछ देर पहले कुछ लोग गाडी से आए नोटों के बंडल देकर चले गए और बोले कि नेपाल लेकर जाना है।

नकली करेंसी कहां और किसे देना है आपको फोन पर सूचनाएं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नेपाल पुलिस भी इस करेंसी के नकली होने की पुष्टि की हैं। स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर कड़ियों को मिलने के लिए पूछताछ कर रही है। बताते चले कि नेपाल की खुली सीमाओं का लाभ तस्कर उठाकर अवैध कारोबार करते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट