• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

गोल बाजार में दुपट्टा रंगाई की दुकान में आग

Posted on: Thu, 21, Dec 2017 10:59 PM (IST)
गोल बाजार में दुपट्टा रंगाई की दुकान में आग

श्रीगंगानगरः (विनोद सोखल) गोल बाजार में आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब भीड़भाड़ वाले इलाके में दुपट्टा रंगाई की दुकान में भीषण आग लग गई। सिलेण्डर की आग से दुपट्टे जल गये।

इसी दुकान के साथ चिपती दुकान में भी आग से नुकसान हो गया। दमकल की दो गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर पौने दो बजे चांद दुपट्टा सेंटर के बाहर चुन्नी रंगाई करने में उपयोग किए जाने वाले सिलेण्डर में आग लग गई। रंगाने करने वाले दुकानदार ने दूर भाग कर जान बचाई। सिलेण्डर की आग ने दुकान में रखे दुपट्टों को अपनी चपेट में ले लिया। दुपट्टे रंगाई करने वाली इस मार्केट में ज्यादातर कपड़े की दुकानें हैं। सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान छोड़ दी और दूर चले गये। सिलेण्डर की आग भभकने पर सभी को सिलेण्डर फटने का भय सता रहा था, ऐसे में कोई भी नजदीक नहीं गया।

दमकल कर्मचारियों ने सिलेण्डर की आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाना से एसआई ज्योति नायक मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया। समाचार लिखे जाने पुलिस व दमकल के कर्मचारी स्थिति को नियन्त्रण में करने में जुटे हुए थे। आग से बड़ा नुकसान होने से बच गया। सिलेण्डर की आग को देख कर गोल बाजार में दशहत का माहौल बन गया, लेकिन आग पर नियन्त्रण होने पर दुकानदारों ने राहत की सांस ली




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।