• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पांच लाख की चरस के साथ तीन गिरफ्तार

Posted on: Tue, 09, May 2017 9:24 AM (IST)
पांच लाख की चरस के साथ तीन गिरफ्तार

देहरादून (कुंदन शर्मा) स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा मादक द्रव्य पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत एस0टी0एफ0 की कुमांयू युनिट द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मादक एवं स्वापक पदार्थों की ट्रेफिकिंग में लिप्त एक अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 सदस्यों 01) जितेन्द्र सिंह पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम चैमल्ला तहसील लोहाघाट, जिला चम्पावत 02) संजय कुमार पुत्र करमराम निवासी ग्राम चैमल्ला तहसील लोहाघाट, जिला चम्पावत 03) जितेन्द्र पाल पुत्र मनफूल सिंह निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी टनकपुर, चम्पावत को 08 किलो 400 ग्राम चरस के साथ मायावती तिराहा, लोहाघाट से गिरफ्तार किया गया।

चरस की तस्करी में प्रयोग की जा रही आल्टों कार यू0के0 03 टीए 0187 को भी सीज किया गया है। उक्त बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। इस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट पर विधिक कार्यवाही जारी है। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि चरस दिल्ली की किसी पार्टी को डिलीवर किया जाना था। इस सम्बन्ध में अभियुक्तगण से गहन पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि एस0टी0एफ0 द्वारा मादक द्रव्य पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत माह अपै्रल 2016 से वर्तमान तक 91 किलो 840 ग्राम चरस, 04 किलो 890 ग्राम गांजा व 42-10 ग्राम स्मैक की बरामदगी करते हुये कुल 21 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। उक्त कार्यवाही में एस0टी0एफ0 कुमांयू युनिट के उपनिरीक्षक के0पी0 टम्टा, आरक्षी किषोर कुमार, आरक्षी महेन्द्र गिरी, आरक्षी विरेन्द्र चैहान, आरक्षी सुरेन्द्र सिंह कनवाल, आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा, आरक्षी गोविन्द सिंह, आरक्षी चालक सलमान सम्मिलित थे ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट