• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

यहां तो वेण्टीलेटर पर भारत स्वच्छता अभियान

Posted on: Wed, 23, Nov 2016 9:35 AM (IST)
यहां तो वेण्टीलेटर पर भारत स्वच्छता अभियान

गुवाहाटी स्टेशन से पवन शुक्ल की रिपोर्ट: भाजपा शाशित राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी के खास रेलवे स्टेशन गुवाहाटी भारत स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। इतना ही नही हालात किसी गंभीर हादसे को दावत दे रहे हैं, प्लेपफार्म संख्या 7 पर जहां से पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागन होता है, वातानुकूलित श्रेणी के सामने कचरे का ढेर और पानी टंकी से पानी लगातार प्लेटफार्म पर बहता पानी कभी भी हादसे की वजह बन सकता है। ट्रेन पकड़ने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

प्रधानमंत्री मोदी की सबसे महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत अभियान स्वशाशित प्रदेश में भी वेण्टीलेटर पर है। यहां मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना को ठेंगा दिखाया जा रहा है। मालूम हो कि बुधवार की सुबह 6.15 मिनट पर ट्रेन संख्या 12501 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुवाहाटी नई दिल्ली 7 नंबर प्लेटफार्म रवाना होने के लिए तैयार थी। वातानुकूलित कोच ए-1 के ठीक सामने सड़े गले कपड़ो का अंबार लगा था, दुर्गन्ध से यात्री परेशान थे। वही कोच में चढ़ने के लिए यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। हद तो तब हुई जब ट्रेन खुल रही थी पकड़ने की जल्दी में एक युवक का कपड़ो ढ़ेर में पैर फंस गया और वह गिर गया, स्टेशन पर खड़े लोगों ने उस यात्री को सहारा देकर ट्रेन पर चढ़ाया। उधर ओवरब्रिज के नीचे रखे पानी के टैंक से निरंतर पानी बहने कारण प्लेटफार्म पर फिसलन हो गया और एक महिला फिसलकर गिर गई, हालांकि महिला के साथ चल रहे परिजनों ने संभाल लिया अन्यथा गंभीर रूप से चोटील हो जाती।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।