• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्कूलों में एसपी की लगी क्लास

Posted on: Sun, 20, Nov 2016 8:07 PM (IST)
स्कूलों में एसपी की लगी क्लास

चंदौली: यातायात जागरूकता माह के तहत चन्दौली के मुगलसराय स्थित सनबीम स्कूल मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनपद के कुल 06 विभिन्न स्कूलों जैसे जयपुरिया पब्लिक स्कूल, अलहनीफ स्कूल, एस०जी०पब्लिक स्कूल तथा मानस पब्लिक स्कूल आदि के बच्चे अध्यापक आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका तिवारी नें दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करने तथा अपने घर, परिवार के लोगों को भी यातायात का पालन करने की सीख देने को कहा गया।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गये। एसपी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके हम सब एक ओर जहां यातायात को प्रभावित होने से बचा सकते हैं वही दूसरी ओर दुर्घटनाओं को भी काफी हद तक रोक सकते है। चन्दौली पुलिस द्वारा ऐसे ही जागरूकता के कार्यक्रम आगे भी किये जाते रहेगे जिससे अधिक से अधिक लोगों व बच्चों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके। यातायात को सामान्य करने तथा होने वाली दुर्घटनाओ को कम करने के लिए जनपद पुलिस द्वारा तमाम प्रकार के कार्य व व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जनता के लोगों से भी अपील है की वो भी आगे आकर लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करने तथा नियमों का पालन करने के प्रति प्रेरित करें। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित एआरटीओ चन्दौली, यातायात प्रभारी चन्दौली सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान