• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

रौशनी में नहाए गुरूद्वारे, उमड़ी श्रद्धा

Posted on: Tue, 15, Nov 2016 12:48 PM (IST)
रौशनी में नहाए गुरूद्वारे, उमड़ी श्रद्धा

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल) गुरु नानक जयंती को प्रकाशपर्व के रुप में मनाया जाने के कारण सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल दार्जिलिंग व सिक्किम के सभी गुरुद्वारे कार्तिक पूर्णिमा की चांदनी और झिलमिल जुगनुओं से जगमग हो उठे। मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही गुरुनानक जयंती मनाया जाता है। सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित गुरुद्वारा जहां झिलमिल सितारों से सजकर अपनी अदभूत छटा बिखेर रहा है, वही संगमरमर पर पूनम के चांद की रौशनी अदभूत छटा बिखेर रही है। प्रकाशपर्व पर जहां गुरुद्वरे में प्रसाद रुपी लंगर ग्रहण किया। वहीं गुरुद्वारे में किर्तन सबद सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। उधर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उत्तर बंगाल.फ्रंटियर मुख्यालय स्थित 66 बटालियन, सालुगाढ़ा के 102, 155 बटालियन व एसटीसी में भी किर्तन सबद के बाद लंगर का आयोजन किया गया। जबकि जलपाईगुड़ी स्थित रानीनगर डीआईजी मुख्यालय के 61, 13, 22 व 140 बटालियन में भी किर्तन. सबद लंगर और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। जबकि किशनगंज (बिहार) डीआईजी मुख्यालय के 167, 109, 139 व पांजीपाड़ा बटालियन में भी किर्तन. सबद लंगर और प्रसाद का आयोजन किया गया। डीआईजी मुख्यालय रायगंज में के 199 व 28 बटालियन में भी किर्तन. सबद लंगर और प्रसाद का आयोजन किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।