• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

होली नही मनायेंगी करीना कपूर

Posted on: Mon, 21, Mar 2016 10:45 AM (IST)
होली नही मनायेंगी करीना कपूर

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि वह इस साल होली नहीं खेलेगी । करीना का कहना है कि आने वाली फिल्म ‘की एंड का’ के प्रचार के चलते वह इस बार होली नहीं मनाएंगी। करीना की फिल्म की एंड का एक अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।

आर बाल्की के निर्देशन में बनी की एंड का में करीना और अर्जुन कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है।फिल्म में करीना महत्वकांशी करियर उन्मुक्त महिला के किरदार में हैं और वह ऐसे व्यक्ति से शादी करतीं है जो एक घरेलू पति हैं। फिल्म में करीना के पति की भूमिका अर्जुन निभा रहे हैं।

करीना ने कहा,‘इस साल में होली नहीं खेलूंगी। मैं परिवार के साथ डिनर कर सकती हूं लेकिन होली नहीं खेलूंगी, क्योंकि मैं फिल्म के प्रचार पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं। फिल्म रिलीज होने में एक सप्ताह बाकी है जो मेरे लिए बहुत जरूरी है।\'

sabhaar punjab kesri




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।