• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दंगों की आड़ में नाकामी छिपा रही सरकार-साध्वी

Posted on: Sat, 24, Oct 2015 3:24 PM (IST)
दंगों की आड़ में नाकामी छिपा रही सरकार-साध्वी

इलाहाबाद: फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मंडवा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोली बारी में घायल हुए लोगों को देखने पहुंची स्थानीय सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने यहां हुए दो पक्षों के संघर्ष को सुनियोजित करार दिया। कहा कि प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की ओर से दिये जा रहे गैर जिम्मेदाराना बयानों के चलते दंगे हो रहे हैं। मंडवा में हुई गोलीबारी में घायल हुए भाजपा के जिला पंचायत प्रत्याशी गिरजेश एवं उसके समर्थक को देखने जिला अस्पताल पहुंची निरंजन ज्योति का कहना था कि प्रशासनिक अधिकारियों ने अगर सूझबूझ से काम किया होता तो घटना से बचा जा सकता था।

केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार दंगों की आड़ में अपनी नाकामी छुपाने का प्रयास कर रही है। केन्द्रीय मंत्री ने आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खान प्रभावित गांवों में तैनात पीएसी को हटवाना चाहते हैं जिससे इन गांवों में वर्ग संघर्ष को बढ़ावा दिया जा सके। पत्रकारों से बातचीत के दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने स्थानीय प्रशासन को जमकर आड़े हाथों लिया। उनका कहना था कि अगर प्रशासनिक अधिकारी पहले से निर्धारित मार्गों पर विसर्जन के लिए मूर्तियों को ले जाने की अनुमति देता तो यहां हुए संघर्ष से बचा जा सकता था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।