• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सिद्धार्थनगर में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

Posted on: Sat, 16, Dec 2023 5:57 PM (IST)
सिद्धार्थनगर में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

सिद्धार्थ नगर 16 दिसम्बर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने यातायात नियमों की जानकारी जनता को कैम्प लगाकर दिये जाने का निर्देश दिया गया। विद्यालय के वाहनो के फिटनेस की जांच कराने का निर्देश दिया गया।

बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। सभी वाहनों पर विशेष रूप से ट्राली पर रेडियम जरूर लगवा दे। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यतः सड़क दुर्घटना लापरवाही के कारण होती है। ओवर लोडिंग गाड़ियां नहीं चलनी चाहिए। सड़को पर सफेद पट्टी और स्पीड ब्रेकर पर भी सफेद पट्टी लगवाने का निर्देश दिया। कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाये, तीन सवारी न चले, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। चिन्हित ब्लैक स्पाट का टीम गठित कर निरीक्षण कर वहां पर संकेत बोर्ड आदि लगवाने का निर्देश दिया गया।

सड़क के किनारे अतिक्रमण एवं सड़क के किनारे, ढाबो के किनारे भारी वाहन हटवाने का निर्देश दिया। एन.एच. से लिंक रोड पर संकेताक बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया गया। एआरएम रोडवेज को बस चालको के हेल्थ परीक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया, बचे हुए चालको का हेल्थ परीक्षण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चल रहा है जिसे सही ढंग से पूर्ण कराये। यातायात इंसपेक्टर द्वारा बताया गया कि माह नवम्बर 2023 में 26 सड़क दुर्घटना हुई है।

जिलाधिकारी ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी की सयुंक्त टीम बनाकर ई-रिक्शा चलाने हेतु रूट निर्धारण करें, इसके साथ-साथ खड़ा करने के लिए स्थल चिन्हित कर दे। कही भी इधर-उधन वाहन खड़ा न होने दे। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ई-रिक्शा न चलाये। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षण सोमारू प्रधान, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कपिलवस्तु, उसका बाजार तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो