• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

धमाके के बाद कंपनी में लगी भीषण आग

Posted on: Mon, 24, Jul 2023 9:30 AM (IST)
धमाके के बाद कंपनी में लगी भीषण आग

भरुच, गुजरा (बीके पाण्डेय) दहेज इलाके के लखी गांव में स्थित व कलर तथा फूड ईन्ग्रेडीईन्टस बनाने वाली बहुराष्ट्रीय रोहा डायकेम कंपनी में रविवार की दोपहर तेद धमाके के साथ भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में खलबली मच गई थी। रोहा डायकेम कंपनी लखीगाम के सामने पैतीस हजार वर्ग मीटर इलाके में फूड व ईन्ड्रीस्टयल कलर, पिगमेंट, डाईज व फे थलोसाईनीन का उत्पादन करती है।

यूरोप, आस्ट्रेलिया सहित दस देशों में व्यापार करने वाली रोहा कंपनी में रविवार की दोपहर को धमाके के साथ भीषण आग लग गई जिससे लखीगाम में रहने वाले लोगो के साथ कंपनी व आसपास की कंपनियों मे काम करने वाले लोगो में डर व्याप्त हो गया था। आग लगने की खबर पाते ही दहेज के साथ भरुच से दमकल की गाडिय़ाँ आग बुझाने के लिए गई थी। आधा दर्जन दमकल गाडिय़ों ने किसी तरह से आग को बुझाने में सफलता हासिल की। आग लगने की खबर पाते ही दहेज मरीन पुलिस, सेफ्टी ऐंड हेल्थ विभाग ,फैक्ट्री इंसपेक्टर व जीपीसीबी के अधिकारी स्थल पर आ गये थे। आग का धुँआ काफी दूर से दिखाई दे रहा था जिस कारण दहेज इलाके में लोगो में डर व्याप्त हो गया था। कंपनी में आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी नही मिल सकी थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार