• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एण्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया घूसखोर लिपिक को

Posted on: Tue, 28, Mar 2023 9:26 PM (IST)
एण्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया घूसखोर लिपिक को

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम ने देवरिया जिला मुख्यालय स्थित कोषागार में कार्यरत एक लिपिक को ₹10000 को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि कोषागार में तैनात दिनेश उपाध्याय पुत्र त्रियुगीनारायण उपाध्याय निवासी सिघड़ियां को गोरखपुर को एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को दोपहर में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि एंटी करप्शन टीम के प्रभारी उदय प्रताप सिंह के अनुसार जनपद देवरिया के लार थाने के नेमा ग्राम के रहने वाले एक सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्य नाथ मणि पुत्र शुभनाथ ने शिकायत किया था कि पेंशन संबंधित पत्रावली को ठीक करने के एवज में उक्त आरोपी ने ₹10000 की मांग की थी। थाना प्रभारी कोतवाली राहुल सिंह के अनुसार एंटी करप्शन टीम ने कोतवाली थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा कर आरोपी को अपने साथ गोरखपुर ले गई है।

उल्लेखनीय है कि कोषागार में आए दिन रिश्वत लेने की शिकायतें प्रकाश में आती रहती हैं। कुछ महीने पहले भी एक बाबू द्वारा रिश्वत लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस संबंध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने लखनऊ स्थित वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन उसके बावजूद देवरिया जिले के कोषागार के बाबुओं के द्वारा रिश्वतखोरी का मामला नहीं रूक रहा हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म