• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

कोरोना का खौफ, गांव के रास्ते सील

Posted on: Tue, 14, Apr 2020 8:32 AM (IST)
कोरोना का खौफ, गांव के रास्ते सील

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) निकटवर्ती गांवो व चकों में युवाओं ने नाका लगाकर गांवों को सील कर दिया है। निकटवर्ती चक 28 एल एल डब्ल्यू व बनवाला गांव में हर आने जाने वाले की एंट्री रजिस्टर में की जा रही है। देश से राज्य और फिर जिले में कोरोना की दस्तक दिए जाने के बाद एहतियात के तौर पर कुछ गांव में विशेष सावधानी बरती जा रही है और कोरोना का खौफ इतना है कि गांव में आने जाने वाले रास्ते तक सील कर दिए गए।

मुख्य रास्ता जो गांव में प्रवेश करता है वहां युवाओं की टीम निर्धारित समय अनुसार बैठी रहती है जो हर आने जाने वाले की एंट्री और मोबाइल नंबर कहां से कहां को संबंधित व्यक्ति आ जा रहा है सब दर्ज किया जा रहा है। गांव में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाए जाते हैं और हर आने जाने वाले को मुंह पर मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। “मेरा गांव मेरा गौरव“ नामक टीम के सदस्य 28 एलएल डब्ल्यू मुख्य रास्ते पर मौजूद मिले। बताया गया कि इस चक में आने जाने के लिए तीन रास्ते हैं। रात के समय दो रास्ते तार लगाकर बिल्कुल बंद कर दिए जाते हैं। मुख्य रास्ते पर युवाओं की टीम तैनात है।

लोगों ने बताया कि बाहर से अगर कोई व्यक्ति चक या गांव में किसी व्यक्ति के यहां आता है तो संबंधित को मौके पर बुलाकर पहले पहचान करवाई जाती है और फिर जिस कारण वह उक्त व्यक्ति मिलने जा रहा है वह दर्ज करने के बाद ही गांव में जाने दिया जाता है। इसी तरह बनवाला गांव में प्रवेश करने के लिए कुल 5 रास्ते हैं जिनमें से चार रास्तों को पूरी तरह सील कर दिया गया है मौके पर कटे हुए सूखे पेड़ आदि डाल दिए गए हैं ताकि कोई वाहन इन मार्गों से गांव में प्रवेश न करें। मुख्य सड़क मार्ग से श्री गुरुद्वारा साहिब के सामने गांव में जाने वाली गली को ही खुला रखा गया है जहां बकायदा हर आने जाने वाले की एंट्री हो रही थी। युवाओं ने लिखित में ग्राम पंचायत से जारी ऐसे आदेश दिखाएं जहां सबकी सहमति से गांव की सुरक्षा के लिए उक्त व्यवस्था करना बताया गया है।

निशुल्क मास्क वितरित कर रहा युवा

चक 28 एलएल डब्ल्यू सिलाई का कार्य करने वाले 24 वर्षीय जगदीप सिंह पुत्र परछिंदर पाल सिंह निशुल्क मास्क बनाकर वितरित कर रहे हैं उन्होंने बताया कि वह पिछले 2 दिनों से आमजन को इस महामारी से बचाने के लिए मास्क तैयार करने में लगे हैं और इच्छुक व्यक्ति मास्क लेने के लिए उनसे कभी भी संपर्क कर सकता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी