• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन, विराधी कस रहे तंज

Posted on: Fri, 03, May 2024 3:58 PM (IST)
राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन, विराधी कस रहे तंज

यूपी डेस्कः काफी जद्दोजेहद के बाद आखिरकार राहुल गांधी का रायबरेली सीट से चुनाव लड़ना तय हुआ और आज उन्होने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। उनके साथ सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, जीजा रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहे। यूपी की दूसरी हॉट सीट अमेठी से किशोरी लाल शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

कांग्रेस ने नॉमिनेशन के आखिरी दिन रायबरेली से राहुल और अमेठी से किशोरी लाल के नाम का ऐलान किया। किशोरी सोनिया गांधी के भरोसेमंद माने जाते हैं। शुक्रवार सुबह राहुल परिवार के साथ साढ़े 10 बजे अमेठी-रायबरेली बॉर्डर पर स्थित फुरसतगंज एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट से सोनिया, राहुल और रॉबर्ट वाड्रा रायबरेली ​​​​​​कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जबकि प्रियंका और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अमेठी गए। यहां किशोरी लाल के साथ रोड शो किया।

प्रियंका ने कहा हम अमेठी में एक बार फिर सच्चाई और सेवा की राजनीति वापस लाना चाहते हैं। अब मौका आ गया है। ये आपका चुनाव है, आप लड़ेंगे, आप जिताएंगे। भाजपा ने रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है, जबकि अमेठी से स्मृति ईरानी लड़ रही हैं। अमेठी से दावेदारी छोड़ने पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा रायबरेली की जनता समझ चुकी है, ये रणछोड़ दास लोग हैं। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा-गांधी परिवार जहां से हारता है, वहां दोबारा नहीं जाता है। नामांकन से पहले राहुल ने परिवार के साथ कांग्रेस कार्यालय में पूजा की।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।