• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

दिल्ली में पेंट फैक्ट्री में आगे लगने से 11 की मौत, 10 लाख अहेतुक सहायता की घोषणा

Posted on: Sat, 17, Feb 2024 10:16 AM (IST)
दिल्ली में पेंट फैक्ट्री में आगे लगने से 11 की मौत, 10 लाख अहेतुक सहायता की घोषणा

नेशनल डेस्कः दिल्ली के अलीपुर में गुरूवार को एक पेंट फैक्ट्री में आग लगी थी। इस घटना में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। केजरीवाल सरकार ने सभी मृतकों के परिवारों को 10 लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रूपये की अहेतुक सहायता देने की घोषणा की है। बता दें कि बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में पेंट की एक फैक्टरी में विस्फोट और उसके बाद लगी आग की घटना में 11 हो लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि अलीपुर के दयालपुर बाजार में स्थित फैक्टरी से 11 लोगों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए।

मरने वालों में 10 पुरूष और एक महिला शामिल है। इस फैक्टरी में रसायनों को रखने के लिए भी गोदाम है। फैक्टरी में विस्फोट के बाद आग लगी और जल्द ही यह एक नशा मुक्ति केंद्र और आठ दुकानों सहित आस-पास की इमारतों में फैल गई। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत निवासी अखिल जैन फैक्टरी का संचालन करते थे। फैक्टरी के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएफएस अधिकारी ने कहा कि गुरूवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 22 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया। विस्फोट होने से इमारत ढह गई और मजदूर फैक्टरी के अंदर फंस गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।