• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर की धोखाधड़ी

Posted on: Fri, 15, Nov 2019 9:01 AM (IST)
ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर की धोखाधड़ी

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) एक ट्रक मालिक द्वारा अपने ट्रक चालक से मिलीभगत कर ट्रक में भरी ईंटे किसी अन्य को बेचकर हजारों रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। यह घटना लगभग साढे़ तीन माह पूर्व की है जिसका मुकदमा बुधवार सांय स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है।

पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सिहागान बास के वार्ड नंबर 10 निवासी जैसाराम पुत्र फकीराराम वर्मा ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह उसका श्री बालाजी रोड़ लाईन्स के नाम से ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। उसने आज से लगभग साढे़ तीन माह पूर्व समीपवर्ती गांव सुरांवाली के चौधरी ईंट उद्योग से 14 हजार एक नम्बर ईंटे नोखा निवासी मालाराम जगदीश मैडीकल के लिए एक ट्रक में भरवाई थी। जिसमे बिल व बिल्टी में ट्रक चालक द्वारा ट्रक के फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आरजे 50 जीए 6781 दर्ज करवाकर अपने गलत नम्बर दर्ज करवा दिया व ईंटे लेकर रवाना हो गया लेकिन वह ईंटे लेकर नोखा में निर्धारित स्थान पर नहीं पहुँचा।

जब उसका पता करवाया गया तो उस ट्रक का वास्तविक नम्बर आरजे 50 जीए 1244 व ट्रक मालिक का नाम भगवानसिंह पुत्र गुमानसिंह निवासी मिंयासर तहसील नोखा जिला बीकानेर के नाम पाया गया। ट्रक मालिक से जब इस बाबत बात की गई तो उसने चालक द्वारा ईंटे अन्यत्र कहीं बेचने की बात कही। जब उससे रूपयों के बिल के मुताबिक 44 हजार रूपयों का तकादा किया गया तो पहले तो वह रूपये देने के झांसे देता रहा परंतु बाद में साफ मुकरते हुए रूपये नहीं देने की बात कही। पुलिस ने ट्रक पर फर्जी नम्बर की प्लेट लगा ईंटे बेचने की धोखाधड़ी का ट्रांसपोर्ट संचालक की रिपोर्ट पर ट्रक मालिक भगवान सिंह निवासी मिंयासर, नोखा के खिलाफ धारा 420,406 में मुकदमा दर्ज कर जाच शुरु कर दी है। हैड कांस्टेबल जसवंत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। प्रतीकात्मक फोटो




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।