• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विरोध के बाद निरस्त हुआ पूर्व सीएम का कार्यक्रम

Posted on: Mon, 11, Feb 2019 11:24 PM (IST)
विरोध के बाद निरस्त हुआ पूर्व सीएम का कार्यक्रम

प्रयागराज (सूर्य प्रकाश त्रिपाठी) 12 फरवरी को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ उद्घाटन, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने का कार्यक्रम था जो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्रों के विरोध के बाद रदद् कर दिया गया हैं।

कुलानुशासक व अपर नगर मजिस्ट्रेट ने छात्र संघ भवन पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य किसी राजनैतिक व्यक्ति जिसका सम्बन्ध इलाहाबाद विश्वविद्यालय से न रहा हो उसको आने की इजाजत नहीं दी। बीते दिनों विश्विद्यालय के बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र रजनीकांत यादव ने आत्महत्या की थी, जिसको न्याय और परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए विद्यार्थी परिषद व महामंत्री शिवम सिंह कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

विश्विद्यालय के महामंत्री शिवम सिंह ने बताया कि अभी छात्र की मृत्यु को कुछ ही दिन हुए हैं और विश्विद्यालय में जश्न मनाने और छात्र की मृत्यु पर राजनीतिक रोटी सेकने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विश्विद्यालय आ रहे हैं। शिवम सिंह ने यह भी कहा कि वे छात्र संघ के महामंत्री हैं और छात्र संघ के इस कार्यक्रम के लिए उनसे पूछा तक नही गया हैं। विरोध करने वाले छात्रों में पूर्व उपाध्य प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह चौहान, अभिनव द्विवेदी, शिवम तिवारी, दिग्विजय सिंह दिग्गी, सूरज शुक्ला, विक्रांत सिंह, कुँवर सत्यम सिंह सौरभ सिंह बंटी, आदर्श पांडेय, ज्ञानेंद्र राहुल पाठक आदि रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।