• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

अवैध वसूली पर गिरी गाज, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

Posted on: Thu, 28, Feb 2019 6:58 PM (IST)
अवैध वसूली पर गिरी गाज, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

काशीपुरः (कुंदन शर्मा) ऊधम सिंह नगर ज़िले के पुलिस कप्तान ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए काशीपुर कोतवाली की कुंडेश्वरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्यवाही ट्रकों से चैकिंग के दौरान अवैध वसूली की शिकायत पर गोपनीय जांच के बाद की गयी।

दरअसल काशीपुर कोतवाली के अंतर्गत कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में तैनात कर्मियों की वाहनों से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत एसएसपी पर बरिंदरजीत सिंह से की गई। कप्तान ने अपने स्तर से पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी गोपनीय जांच कराई। गोपनीय जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद कप्तान के निर्देश पर पुलिस के लिए अवैध वसूली करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया।

कड़ी पूछताछ के दौरान पाए गए तथ्यों के आधार पर कप्तान वरिंदर जीत सिंह ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के स्टाफ को मय चौकी प्रभारी के सस्पेंड कर दिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी युवक ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम खुर्शीद बताया। जिले के पुलिस कप्तान द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।