• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ बिहार में कैंडल मार्च

Posted on: Mon, 02, Jul 2018 9:51 PM (IST)
बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ बिहार में कैंडल मार्च

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शाम 6 बजे ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ, सिंहवाड़ा, दरभंगा की ओर से यूपी के बलिया की रहने वाली पॉलिटेक्निक छात्रा संस्कृति राय के साथ गैंगरेप और हत्या एवं मध्य प्रदेश के मंदसौर की 7 वर्षीय बेटी दिव्या के साथ हुए गैंगरेप के आरोपितों की अविलंब गिरफतारी एवं फांसी की मांग को लेकर सिमरी पेट्रोल पम्प से लेकर सिमरी चौक तक प्रतिवाद मार्च एवं कैंडल मार्च किया।

अमजद इकबाल (संयोजक, सिंहवाड़ा) ने नेतृत्व किया। कैंडल मार्च के बाद दरभंगा जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 6 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया। कैंडल मार्च के माध्यम से संस्कृति राय एवं दिव्या के साथ अविलंब न्याय की मांग करते हुए सभी आरोपितों की यथाशिघ्र गिरफ्तारी एवं फांसी की सजा की मांग की गई। मोदी-योगी की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। कैंडल मार्च में संगठन के सिंहवाड़ा संयोजक अमजद इकबाल ने कहा कि सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा पूरी तरह से फर्जी है। मोदी-योगी राज्य में महिलाऐं सुरक्षित नहीं हैं। सरकार अविलंब छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा संनिश्चित करे।

इस अवसर पर सिंहवाड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष अरशद अली, राशिद खान एवं नन्हे खान ने भी सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में लगातार मासूमों के साथ गैंगरेप हो रहा है और सरकार झूट से काम चला रही है। सरकार 2019 से पहले सचेत हो जाए नहीं तो जनता सबक सिखाने में कहीं से भी पीछे नहीं रहेगी। सर्वे में भी भारत को महिलाओं को सुरक्षा देने के मामले में सबसे विफल देश बताया है जो मोदी की नाकामी को दर्शाता है। कारवाँ के जिला अध्यक्ष जावेद करीम जफर, मो0 तालिब, मकसूद आलम पप्पु खान, प्रखण्ड अध्यक्ष अरशद अली, राशिद खान (जिला उपाध्यक्ष), नन्हे खान, आसिफ मंसूरी, वली अकबर, इकबाल हुसैन, लडडू खान, दानिश, मेराज खान, इसहाक अंसारी आदि बड़ी संख्या में संगठन के जिम्मेदार उपस्थित हुए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी