• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

भाजपा महिला मोर्चा की नेता गिरफ्तार

Posted on: Wed, 01, Mar 2017 5:22 PM (IST)
भाजपा महिला मोर्चा की नेता गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: (पवन शुक्ला) सीआईडी ने 28 फरवरी की रात भाजपा महिला मोर्चा की नेता जूही चैधरी को भारत-नेपाल सीमा से सटे बतासिया इलाके से बाल तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में चैधरी समेत अभी तक कुल चार लोग गिरफ्तार हो चुके है। इन सब पर नवजात शिशु और बच्चो की भारतीय सीमा पर तस्करी का आरोप है। इन्होंने पिछले कुछ महीनो में ‘बिमला शिशु ग्रहो’ गैर सरकारी संगठन की आड़ में विदेशी जोड़ो को बच्चे बेचे हैं।

सीआईडी के दल ने इस संगठन की मुख्य एडॉप्शन अधिकारी सोनाली मोंडल, अध्यक्ष चंदना चक्रबोर्ती और चंदना के भाई मानस भौमिक को गिरफ्तार किया है। इन तीनो पर 1-14 साल की आयु के 17 बच्चो को विदेशियो को बेचने का आरोप है, जिसमे इन्होंने फ़र्ज़ी ढंग से यह दिखाया है की बच्चो के माता पिता ने उन्हें गोद दिए जाने के लिए यह बच्चे सौपे थे और इस काम को सरकारी प्रक्रिया के अनुसार किया गया है।

सीआईडी सूत्रों ने बताया है कि जुही चैधरी को पूछताछ के लिए जलपाईगुड़ी लाया गया है और कल जिला अदालत में जूही को पेश किया जायेगा। भाजपा के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है की पार्टी इन आरोपो का संज्ञान ले रही है और गुनहगार पाए जाने पर जूही चैधरी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सीआईडी ने इस मामले का पर्दफाश पिछले साल दक्षिणी कोलकाता के किनारे पर स्थित बेहाल इलाके के बड़हरिया में नर्सिंग होम्स और घरो की छापेमारी के जरिये किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी