• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रभारी वार्डेन समेत कई मिले गैरहाजिर

Posted on: Fri, 13, May 2016 7:01 PM (IST)

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सड़वा चंद्रिका में गुरुवार को मनमानी का आलम दिखा। जिला समन्वयक के निरीक्षण में प्रभारी वार्डेन समेत कई स्टॉफ गैर हाजिर मिले। इस पर उनका एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा राकेश तिवारी ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें प्रभारी वार्डेन मीरा, अंग्रेजी शिक्षिका दीबा नकवी, उर्दू शिक्षिका शाकिरा खातून, कंप्यूटर शिक्षिका अनामिका, सामाजिक विज्ञान शिक्षक शिवशंकर द्विवेदी, सहायक रसोइया आरती देवी व साजमा बेगम गैर हाजिर मिली। इस पर इन सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया गया। निरीक्षण के समय छात्राएं खाना खा रही थी। थाली में सलाद के नाम पर सिर्फ प्याज दिखा। जिला समन्वयक ने लेखाकार प्रदीप शर्मा से सलाद के बारे में पूछा तो टाल मटोल करने लगे। इस पर लेखाकार का भी एक दिन का वेतन रोक दिया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि कार्यदायी संस्था ने चहरदीवारी, वाचमैन रूम, टायलेट का निर्माण नोटिस जारी करने के बाद भी नहीं कराया है। इस पर बीएसए ने कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।