• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लालगंज में समर्थकों संग प्रत्याशियों ने किया हंगामा

Posted on: Tue, 24, Nov 2015 7:24 PM (IST)

लालगंज, प्रतापगढ़ (चंदन विश्वकर्मा): ब्लाक लालगंज में नामांकन पत्रों की जांच को लेकर मंगलवार को प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। दोपहर 12 बजे तक चार न्याय पंचायतों का काउण्टर बन्द रहने व जांच के दौरान प्रस्तावकों की वोटर आईडी मांगे जाने को लेकर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में खासा आक्रोश भी नजर आया। तहसील लालगंज के चार विकास खण्डों सांगीपुर, लक्ष्मणपुर, रामपुर संग्रामगढ़ व लालगंज में आगामी 5 दिसम्बर को होने वाले तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच का कार्य आरम्भ हुआ। नामांकन पत्रों की जांच को लेकर ब्लाक परिसर लालगंज में सुबह से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। यहां नामांकन पत्रों की जांच को लेकर हलांकि सुबह समय से कार्य आरम्भ हो गया लेकिन लोगों का कहना रहा कि न्याय पंचायत कौशल्यापुर, शीतलमउ, अगई व सलेम भदरी का काउण्टर एआरओ के न आने के कारण दोपहर बारह बजे तक बन्द रहा। इससे नाराज प्रत्याशी व उनके समर्थक हंगामा करने लगे। इन काउण्टरों पर तैनात एआरओ के दोपहर करीब 12ः30 पहुंचने के बाद कार्य शुरु हो सका। इधर नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एआरओ द्वारा प्रत्याशियों के प्रस्तावकों की वोटर आईडी की मांग से लोग परेशान दिखे। आक्रोशित हो प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का कहना रहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक प्रस्तावकों के वोटर आईडी की मांग करना सिर्फ परेशान करना है। हलांकि प्रस्तावकों की वोटर आईडी की खातिर लोग फोन द्वारा या घर जाकर उसे लाने की प्रक्रिया में परेशान दिखाई दिए। चार न्याय पंचायतों के काउण्टर दोपहर 12 बजे के बाद खुलने की बावत आरओ डायट के प्राचार्य सुनील दत्त ने बताया कि रास्ते में वाहन खराब हो जाने के कारण इन काउण्टरों पर तैनात एआरओ समय से नहीं पहुंच सके। इस कारण इन काउण्टरों पर देरी से कार्य आरम्भ हो सका। आरओ ने बताया कि बुद्धवार 25 नवम्बर को अवकाश होने के कारण 26 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 27 नवम्बर को प्रातः आठ बजे से दिन के तीन बजे तक नाम वापसी व इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।