• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

रेलवे ट्रेक से लाखों रुपए की काँपर केबल चोरी करने के मामले में पंजाबी गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

Posted on: Fri, 01, Sep 2023 10:38 AM (IST)
रेलवे ट्रेक से लाखों रुपए की काँपर केबल चोरी करने के मामले में पंजाबी गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। भरुच जिले में से होकर जाने वाली नव निर्मित गुडस ट्रेन के रेलवे ट्रेक में से लाखों रुपए कीमत के केटनरी काँपर केबल की चोरी के मामले में पुलिस ने पंजाबी गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें अमलोक सिंह, राजदीप सिंह, मिन्हाज मोहम्मद, नारायण सिंह परमार, सुरेश कुमार पुरोहित, मनसुख पटेल शामिल हैं।

भरुच जिले में सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट गुडस ट्रेन के रेलवे ट्रेक का काम जोर शोर से चल रहा है। जून व जुलाई माह के समयावधि में भरुच जिले के मनुबर व थाम गांव के बीच से ईलेक्ट्रिक इंजन के लिए लगाये जाने वाले केटनरी काँपर केबल तथा कांन्टेक काँपर वायर को अज्ञात चोरो ने चुरा लिया था जिसकी कीमत पैतालिस लाख रुपए आंकी गई थी। इस घटना की प्राथमिकी रेलवे की ओर से भरुच रुरल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। एलसीबी पुलिस की टीम ने केबल वायर चोरी के मामले में बुधवार की रात को भरुच दहेज हाईवे पर एक्सप्रेस वे के नीचे के भाग से पंजाबी गैंग के सदस्यों को लोहे के कटर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से काँपर वायर के साथ कुल 6 लाख 68 हजार रुपए का माल सामान जब्त किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़