• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निर्दोष पत्रकारों को रिहा करने की मांग को लेकर सिद्धार्थनगर में प्रदर्शन

Posted on: Thu, 14, Apr 2022 9:49 AM (IST)
निर्दोष पत्रकारों को रिहा करने की मांग को लेकर सिद्धार्थनगर में प्रदर्शन

सिद्धार्थ नगर, 13 अप्रैल। यूपी के बलिया जिले में हुये पेपर लीक मामले में निर्दोष पत्रकारों को जेल भेजने से नाराज पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में विरोध दर्ज कराया। पत्रकारों ने जिलाधिकारी दीपक मीणा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर निर्दोष पत्रकारों को रिहा करने की मांग किया है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से पदाधिकारियों ने बताया है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाए लगातार बढ़ रही है। अभी हाल में ही बलिया जनपद एवं उसके आसपास के अन्य जनपदों में सुनियोजित एवं बड़े पैमाने पर नकल कराई जाती है। स्थानीय अमर उजाला व सहारा हिंदी दैनिक के लिए काम करने वाले पत्रकार अजित ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता को अंग्रेजी के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण को उजागर करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बलिया जिला प्रशासन नकल माफियाओ पर सीधी कार्यवाई करने के बजाय कलम के सिपाहियों का मुहँ बंद करने और हांथ बाधने की कोशिश के साथ पत्रकारिता का गला घोटने का काम कर रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।