• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

बैंकों पर लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंस हाशिये पर

Posted on: Tue, 07, Apr 2020 9:49 PM (IST)
बैंकों पर लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंस हाशिये पर

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) केंद्र व राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ढेरों मशक्कत के बाद भी न तो आमजन कोई सबक ले पा रहे है न ही कर्मचारी इंतजाम कर रहे हैं। जिसके कारण स्थानीय धान मंडी में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स पर महिलाओं व पुरुषों की लंबी लाइन लगी है। यहां सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। खास बात ये है कि इसको लेकर बैंक कर्मचारियों व बैंक में लगे गार्ड ने भी लोगों समझाना उचित नहीं समझा। ओबीसी बैंक के बाहर तो लोग सामाजिक दूरी का मजाक उड़ाते हुए लंबी लाइन में एक दूसरे से बिल्कुल सटकर खड़े थे। ब्रांच में कार्यरत मैनेजर से लेकर अन्य कर्मचारियों ने बैंक के अंदर अपने बचाव के लिए तमाम तौर तरीके कर रखे थे किंतु बाहर किस तरह दूरी का मजाक बनाया जा रहा था इसे देखने के लिए उनके पास फुर्सत तक नहीं थी। हालांकि जब इस बारे में शाखा प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि लोग मानते ही नहीं है जबकि बैंक में मौजूद गार्ड के सामने ही लोग सटकर खड़े थे।

हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस के जवान विनोद व रमेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर लोगों को दूर दूर खड़े कर सोशल डिस्टेंस के बारे में बताया। पूछने पर लोगों ने बताया कि वे राज्य व केंद्र सरकार द्वारा उनके खाते में डाली गई राशि निकलवाने के लिए यहां आए हैं। भगवान न करें इस छोटे से कस्बे में कल को नासमझी से इस तरह सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना के दौरान करेई बीमारी बांट दे तो फिर क्या होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी