• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एम्स मे मिला प्रवेशः इंडिया की दस सीट में से एक सीट अपने नाम की

Posted on: Thu, 23, Jul 2020 2:53 PM (IST)
एम्स मे मिला प्रवेशः इंडिया की दस सीट में से एक सीट अपने नाम की

मऊ (सईदुज़्जफर) जनपद के मुहल्ला बुलाकीपुरा निवासी अबुल कलाम के पुत्र डाक्टर मोहम्मद लुकमान ने देश की सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा शिक्षा संस्थान दिल्ली एम्स के डी.एम. हृदय शल्य चिकित्सा आईसीयू की आल इंडिया दस सीट में से एक सीट अपने नाम करते हुए प्रवेश प्राप्त किया है। अब यह दिल्ली एम्स से डी.एम की डिग्री हृदय शल्य चिकित्सक के रूप में प्राप्त करेंगे। इस पढ़ाई के बाद यह हृदय शल्य चिकित्सक के सुपर स्पेशलिस्ट होकर अपनी सेवाएं देंगे। ज्ञात हो कि इसके पहले इन्होंने अपनी एमबीबीएस, एमडी और इंटरमीडिएट की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पूरी की है।

हाईस्कूल फातिमा स्कूल मऊ से किया है। इस सफलता पर डाक्टर लुकमान का कहना है कि यह सब मेरी मां शगुफ्ता यासमीन की दुआओं और मेरे प्रति दी गई कुर्बानीयों का नतीजा है। मैं एक चिकित्सक के रूप में देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ जिससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इनकी इस सफलता पर डॉक्टर सलीम मोहम्मद खान, शमशुल आरफ़ीन, नाज़िर गल्ला, शहज़ाद ख़ुर्रम, रेहान, शाहीद सुमन, अब्दुस सुबहान अलिग, ओवैस तरफ़दार आदि ने बधाई दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार