• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

दस्तावेजों में कूटरचना, चार जनों पर केस दर्ज

Posted on: Tue, 02, Jun 2020 1:36 PM (IST)
दस्तावेजों में कूटरचना, चार जनों पर केस दर्ज

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) फर्जी इकरारनामा दस्तावेज की कूट रचनाकर असल के तौर पर न्यायालय में प्रयोग लाने के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से हासिल जानकारी के अनुसार गोलूवाला सिहागान निवासी साहब राम जाट ने मामला दर्ज करवाते हुए रिपोर्ट दी कि आरोपी सुनीता पत्नी सन्दीप, सन्दीप पुत्र आशाराम, आसाराम पुत्र भीयाराम जाति जाट व बलराम नाई निवासी गोलूवाला सिहागान ने एकराय होकर उपस्थित वारिसान को अंधेरे में रख अशिक्षा का फायदा उठाकर चक 33 एल एल डब्ल्यू में साहब राम की कृषि भूमि का फर्जी इकरारनामा षडयंत्र पूर्वक स्टांप विक्रेता असलम खान से खरीद कर पीलीबगा न्यायालय में पेश कर नकल को असल के तौर पर प्रयोग किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज में 48 लाख रुपए की राशि भी अंकित की लेकिन इस प्रकार का कोई लेन देन नहीं हुआ और न ही प्रार्थी के द्वारा इकरारनामा निष्पादित किया गया।पुलिस ने अब सभी आरोपियो के खिलाफ भादस की धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मामले की जांच हेडकांस्टेबल बजरंग लाल को सौंपी गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।