• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जेई का रिश्वत लेते हुये वीडियो वायरल, डीएम ने शासन को कार्यवाही के लिये लिखा पत्र

Posted on: Sat, 25, Dec 2021 10:26 AM (IST)
जेई का रिश्वत लेते हुये वीडियो वायरल, डीएम ने शासन को कार्यवाही के लिये लिखा पत्र

बिजनौर (फैसल खान) यूपी के बिजनौर में विनियमित क्षेत्र के जे ई का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है जे ई विपिन गुप्ता 500 के नोटो की गड्डियां रिश्वत लेते हुए नज़र आ रहे हैं। डीएम ने जे ई के खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखा है। इस कार्यवाही से पूरे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। जेई विपिन गुप्ता से हमारे संवाददाता फैसल खान ने फोन पर बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन डिसकनेक्ट कर दिया। वंही इस मामले में नक्शा नवीस राजीव वर्मा का कहना है की वह आवासीय और व्यवसायिक नक्शा बनाने का काम करते है।

इसके लिए उनके पास विनियमित क्षेत्र का लाइसेंस भी है। राजीव का आरोप है की जेई विपिन गुप्ता ने उनके लाइसेंस की सीमा विस्तार करने और लाइसेंस का रिनिवल करने के नाम पर दो लाख रुपए मांगे थे। उसने जेई को डेढ़ लाख एक और पचास हज़ार एक पूरे दो लाख दे दिए लेकिन जेई ने ना तो उनका काम किया और ना ही पैसे वापस किये। उनका कहना है कि अगर प्रशासन जेई के खिलाफ कार्यवाही करने के उन्हें बुलाता है तो वह रिपोर्ट भी दर्ज कराने को तैयार है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला