• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

समाजवादी युवजन सभा ने उठाया पत्रकार उत्पीड़न का मुद्दा

Posted on: Wed, 19, May 2021 10:56 AM (IST)
समाजवादी युवजन सभा ने उठाया पत्रकार उत्पीड़न का मुद्दा

सिद्धार्थनगरः बेवा CHC पर कवरेज के दौरान पत्रकार को मारने पीटने के मामले में समाजवादी युवजन सभा जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। घटना की कड़े शब्दों में निदा की। प्रशासन से पूरे मामले की जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

प्रदेश उपाध्यक्ष कमाल खान ने आरोप लगाया कि डुमरियागंज तहसील के बेवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एल-टू के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान पत्रकार अमीन फारूकी के साथ मारपीट की घटना हुई। इस दौरान विधायक डुमरियागंज के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। पूरे परिसर में पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए वीडियो में कई ऐसे चेहरे दिखाई दे रहे हैं जो अक्सर बड़े नेता व अधिकारियों के पास बैठे रहते हैं। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है। कलम की ताकत को दबाने का प्रयत्न किया जा रहा है। सपा कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। जिला पंचायत सदस्य रमजान अली, विशाल मिश्रा, कलाम, मोहम्मद जफर, रियाजुद्दीन आदि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।