• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

घर घर पहुंच रहा दस्तक अभियान

Posted on: Sat, 20, Mar 2021 12:02 AM (IST)
घर घर पहुंच रहा दस्तक अभियान

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल तथा सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह के निर्देशन में चल रहे दस्तक अभियान के प्रथम चरण में फ्रंण्ट लाइन वर्कर्स को 1029 ग्राम स्वास्थ्य व पोषण समिति की बैठक करनी थी, जिनमें से 522 बैठकें सम्पन्न हुई।

वहीं 322751 घरों में दस्तक देनी थी, जिसके सापेक्ष 172312 घरों में दस्तक दी गई तथा लोगों को यह बताया गया कि संचारी रोगों से बचने के लिए वह किस तरह से अपने घर के आसपास मच्छरों को न पनपने दें तथा बुखार को हल्के में न लें और जाकर स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करवाएं। इस दौरान लोगों के घरों में मच्छरों की संभावित ब्रीडिंग साइट्स को भी देखा गया। 410 मातृ समिति की बैठकों के साथ ही साथ 962 क्लोरीनेशन डेमो दिए गए।

122 स्वयं सहायता समूहों की बैठक की गई, अधिकारियों ने निगरानी के लिए 47 भ्रमण भी किए। 47 बुखार के रोगी चिन्हित हुए जिनमें से 22 के रक्त की स्लाइड भी बनाई गई। खांसी व जुखाम के लक्षणों के 4604 रोगी मिले जिनकी जांच के बाद 7 कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए। 10 क्षय रोगी, 5 दिव्यांग बच्चे, 460 जन्म तथा 98 मृत्यु भी चिन्हित की गई। 2134 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। आयरन फोलिक एसिड टेबलेट की 4360 गुलाबी तथा 6538 नीली गोलियों का भी वितरण किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।