• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

उन्नाव में भयानक सड़क हादसा, 7 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Posted on: Sun, 28, Apr 2024 9:27 PM (IST)
उन्नाव में भयानक सड़क हादसा, 7 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

यूपी डेस्कः उन्नाव के सफीपुर में भयानक सड़क हादसे की खबर है। घटना में 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी मिली है कि 27 सवारियों से भरी बस को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक बस की एक साइड को चीरते हुए निकल गया। यह हादसा उन्नाव के सफीपुर में रविवार दोपहर हुआ। घायलों में 3 की हालत नाजुक है। मृतकों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस बांगरमऊ से उन्नाव आ रही थी। बताया जा रहा है हादसा इतना भयानक था कि एक यात्री सड़क पर उछल कर जा गिरा, जिससे उसका सिर फट गया। खिड़की की साइड बैठे 2 यात्रियों के सिर कटकर अलग हो गए। राहगीरों ने डायल-112 और जिला कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी। थोड़ी देर में सफीपुर कोतवाल फोर्स और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। हादसे में घायल हुए हरदोई के रहने वाले एक यात्री ने बताया कि बस की रफ्तार भी तेज थी।

अचानक झटका लगा और बस में चीख-पुकार मच गई। देखा तो 4 से 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। ट्रक टक्कर मारकर भाग गया था। मेरे साथ ही कई यात्री घायल हो गए। सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया बस (यूपी 35 टी 5700) को ट्रक ने टक्कर मारी है। ट्रक लेकर भागे ड्राइवर को पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ लिया है। मृतकों में आसाराम निवासी सिखरावा थाना टांडियावां हरदोई, सुशीला निवासी मंगल बाजार, इरतजा उर्फ लाडले निवासी सैयद बड़ा थाना सफीपुर उन्नाव, रुकैया बेगम निवासी मछारिया कानपुर, हरिनारायण निवासी आदर्शनगर उन्नाव, लालजी निवासी दारापुर, उन्नाव के रूप में हुई है। जबकि एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अफसरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी