• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार

Posted on: Wed, 24, Apr 2024 8:47 AM (IST)
पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) निकटवर्ती गांव लोंगवाला के ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होने और ट्यूबवेल का पानी अधिक सप्लाई करने की शिकायत सरपंच सुनील क्रान्ति से की। सरपंच ने विभाग को सूचित करने पर मंगलवार एईएन पीलीबंगा राहुल सोनगरा वाटर वर्क्स लोंगवाला में पहुंचें। सोनगरा ने वेस्ट आउट नहीं करने पर जलदाय कर्मी को फटकार लगाई एवं भविष्य में इस संबंध में लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सरपंच सुनील क्रांति ने अवगत करवाया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत पेयजल डिग्गियों और अन्य निर्माण अभी तक प्रारंभ नहीं किया गये है जिससे स्टोरेज की समस्या है एवं इस बारे में काफी बार जलदाय विभाग को अवगत करवाया जा चुका है परंतु आज दिनांक तक कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया हैं जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है और पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है जिस पर एईएन सोनगरा ने जल्द हीं जल जीवन मिशन के कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया साथ ही जलदाय कर्मियों को निर्देश दिए कि जब तक अति आवश्यक ना हो ट्यूबवेल के पानी की सप्लाई नहीं की जाएं। इस दौरान उन्होंने ढाणियों में पेयजल पाइपलाइन और कनेक्शन के बारे मे भी जानकारी ली।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन