• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बर्खास्त शिक्षकों से 30 करोड़ वसूल करेगा शिक्षा विभाग

Posted on: Mon, 08, Jan 2024 11:09 PM (IST)
बर्खास्त शिक्षकों से 30 करोड़ वसूल करेगा शिक्षा विभाग

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में फर्जी प्रमाण पत्रो पर सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में पूर्व में बर्खास्त हो चुकें शिक्षकों से रिकवरी की जायेगी। सभी 48 दोषी शिक्षकों से वसूली की तैयारी बेसिक शिक्षा विभाग ने कर ली है। इनसे करीब 30 करोड़ रुपये वसूल किए जाने है। विभाग ने इस सब के खिलाफ आरसी जारी की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि देवरिया जिले में 65 शिक्षकों के शैक्षणिक अभिलेखो की जब जांच की गई तो उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र कूट रचित एवं फर्जी पाए गए। इसलिए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। यह सभी शिक्षक अलग-अलग स्थानों पर में तैनात थे जिनके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों में से 48 के खिलाफ विभाग ने आरसी जारी की है। ऐसे शिक्षकों से विभाग द्वारा वेतन के मद में भुगतान किया गया था। सभी शिक्षकों की सूची उनके संबंधित तहसीलों में भेजा गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि एसटीएफ की जांच में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी मिले। देवरिया जिले में अभी तक फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले 65 से अधिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग बर्खास्त कर चुका है। कुछ जमानत पर बाहर आ चुके हैं तो कुछ ने हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है। इस बीच विभाग ने जिले के अलग-अलग तहसील क्षेत्र के 48 शिक्षकों से वेतन की वसूली के लिए पिछले साल पत्राचार किया था। इसके बाद भी बर्खास्त शिक्षकों ने पैसा वापस नहीं किया। इस पर इन सभी के खिलाफ आरसी जारी की गई है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के सलेमपुर के सोहनाग रोड निवासी राम लखन से 63.86 लाख रुपये, ठाकुरनगर वार्ड के राम भरोसे से 87.60 लाख रुपये, सलाहाबाद वार्ड निवासी वीणा रानी से 72.69 लाख रुपये, टीचर्स कालोनी के सुशील सिंह से 48.24 लाख रुपये, हरैया के आलोक से 11.90 लाख रुपये और गौरव से 10.37 लाख रुपये, कपरीपार की स्वाति तिवारी से 37.65 लाख रुपये, विराजमार के वेद प्रकाश तिवारी से 22.62 लाख रुपये, बरडीहा के गुलाब चंद्र से 22.62 लाख रुपये, बरसीपार के राजेश से 34.79 लाख रुपये वसूले जाने हैं।

वहीं डुमवलिया के दीनानाथ तिवारी से 85.17 लाख रुपये, बभनौली पांडेय के बृजानंद यादव से 54.15 लाख रुपये, कसिली की रीता मिश्रा से 77.51 लाख रुपये, बरसीपार की रेनुबाला से 63.86 लाख रुपये, नोनापार की प्रियंका से 46.50 लाख रुपये, रेवली के हरेंद्र यादव से 96 लाख रुपये, मझवलिया के बृंदालाल गौतम से 54.42 लाख रुपये, रंगौली के चंद्रभूषण यादव से 43.50 लाख रुपये, बतरौली के सरोज यादव से 37.93 लाख रुपये, भागलपुर के संजय कुमार से 68.50 लाख रुपये, तिवारीपुर के अभिषेक तिवारी से 9.65 लाख रुपये की वसूली की जानी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार उपरोक्त रकम की वसूली के लिए तहसील में आरसी भेज दी गई है और राजस्व वसूली की भांति दोषी शिक्षकों से रुपए की वसूली की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार