• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

लाखों के जेवर, नगदी चोरी

Posted on: Mon, 02, Sep 2019 10:04 PM (IST)
लाखों के जेवर, नगदी चोरी

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) कस्बे में आए दिन हो रही चोरी कि घटनाओ से क्षेत्रवासी दहशत में हैं। पुलिस चोरी के किसी मामले का अभी तक खुलासा नही कर सकी है जिससे चोरो के हौंसले बुलंद है। वे आए दिन चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे है। रविवार की रात्रि चोरो ने लाखो रूपये का समान चोरी कर लिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका निरीक्षण किया। ये घटना वार्ड नम्बर 4, गोलूवाला सिहागान की है। जानकारी के अनुसार विनोद सहारण पुत्र मनीराम जाट ने गोलुवाला थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की घर के सभी सदस्य घर में ही सोए हुए थे की देर रात्रि किसी वक्त अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह उठकर देखा तो अलमारी के ताले टुटे हुए थे समान गायब था। रिपोर्ट मे लिखवाए सामान का आंकलन करे तो चोरो ने लाखो रूपये के आभूषण एंव नगदी चोरी कर ली। रिपोर्ट के अनुसार 15 तोला सोने के जेवरात, 20 तोला चांदी सहित 25 हजार रूपये नगदी गायब है। पिछले डेढ़ माह मे कई चोरियो की वारदात हो चुकी है। थाना प्रभारी दिनेश सारण ने बताया कि पुलिस निरंतर गस्त कर रही है, टीमें गठित की गई हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार