• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

बेजुबानों की प्यास बुझाने को आगे आये समाजसेवी

Posted on: Thu, 06, Jun 2019 2:54 PM (IST)
बेजुबानों की प्यास बुझाने को आगे आये समाजसेवी

गोलूवाला (बलविन्द्र खरोलिया)ः जून महिने मे आसमान से जहां आग बरस रही है, पारा 50 डिग्री के पास पहूॅच चुका है ऐसे मे आमजन का गर्मी से बहुत बुरा है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कुलर, एसी तथा शीतल पेयजल का उपयोग कर रहे है। लेकिन पक्षियों के लिए यह गर्मी और भी खतरनाक साबित हो रही है।

अधिकांश जानवर इस भंयंकर गर्मी मे प्यास से मर जाते है। पक्षियों को पानी पिलाने हेतू सोमवार को भाजपा देहात मण्डल गोलूवाला से अनुसुचित जाती मण्डल महामंत्री भागीरथ नायक के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्र में भाजपा की बहुमत से जीत की खुशी में कैंचियां व आसपास के क्षेत्रों मे पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिडें बांधे। इस मौके पर महामंत्री भागीरथ नायक ने बताया की जल ही जीवन है। भाजपा जिला मंत्री हंसराज भूंवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्यासे को पानी पिलाना हिन्दु धर्म में सबसे बड़ा पुन्य माना जाता है। इस मौके पर ग्रामीण जगदेवसिंह, जगदीश नायक, सुनील सैन, सुखदीप औलख, करणी पेन्टर, रामचन्द्र, राजूजाट सहित काफी संख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।