• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बुजुर्गो को पेंशन, बच्चों को हिदायत

Posted on: Fri, 14, Jun 2019 8:16 PM (IST)
बुजुर्गो को पेंशन, बच्चों को हिदायत

पटनाः 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए खुशखबरी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गो के लिए एक नई मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की जिसके अंतर्गत उनके खाते में हर महीने 4 सौ रुपए का भुगतान किया जाएगा।

हालांकि इस योजना के तहत अस्सी वर्ष से ऊपर के वृद्ध लोगों को पांच सौ रुपए की पेंशन का प्रावधान है। इस योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग बीपीएल सूची में नहीं हैं उनकी संख्या करीब 35 लाख है और इस योजना का लाभ इन लोगों को मिलेगा। यह योजना मार्च महीने से लागू हो गई है और अभी तक करीब एक लाख पैंतीस हजार से अधिक लोगों के खाते में पेंशन योजना की राशि पहुंच गई है।

माता-पिता की सेवा न करने पर कार्रवाई

योजना की शुरुआत करने के दौरान मुख्यमंत्री ने हाल ही में कैबिनेट से पास किये गये उस कानून की भी चर्चा की, जिसके तहत वैसे बच्चों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी जो अपने माता पिता की सेवा करने से गुरेज करते हैं। नीतीश कुमार ने तल्ख शब्दों में कहा कि अगर कोई भी शख्स, चाहे वो कितना भी रसूखवाला क्यों न हो, अगर अपने माता पिता की सेवा करने के बजाए उन्हें प्रताड़ित करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वृद्धजनों की सेवा की अपील

समारोह में मौजूद वृद्धजनों के चेहरे पर दिख रही खुशी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी प्रसन्न कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा की इस योजना का लाभ हम हर घर तक पहुंचाएंगे। 60 साल के ऊपर के जो भी वृद्ध इस योजना का लाभ लेना चाहेंगे, उन तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा। इतना ही नहीं इस दौरान सीएम ने आमजनों से भी समाज में रह रहे वृद्धजनों की सेवा करने की अपील की। साथ ही कहा की हमारी सरकार पिछले तेरह साल से सच्चे दिल और सेवा भाव के तहत सबका साथ-सबका विकास करती आ रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।